करौंदा चौधर में भव्य हिन्दू सम्मेलन, बाबा फुलसंदा वाले रहे मुख्य अतिथि
कोतवाली देहात (बिजनौर): गांव करौंदा चौधर में हिन्दू समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु और समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे बाबा फुलसंदा वाले, जिन्होंने अपने प्रवचन में “एक तू सच्चा, तेरा नाम सच्चा” का संदेश देते हुए समाज को धर्म और एकता की ओर प्रेरित किया।
सम्मेलन स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन समिति ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज को सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ना तथा युवाओं को अपनी परंपराओं के प्रति जागरूक करना है।
बाबा फुलसंदा वाले ने कहा कि धर्म का सार सत्य और करुणा है, और समाज तभी प्रगति कर सकता है जब सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का सहयोग करें। उनके प्रवचन के दौरान उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा और जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
स्थानीय प्रशासन और ग्रामवासियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन समिति ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।







