दिल्ली में भूकंप: धरती हिली, जानें कितनी थी तीव्रता और कहां था केंद्र
राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके
सोमवार सुबह भारत की राजधानी दिल्ली में धरती अचानक हिल गई। सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर आए इस भूकंप ने लोगों को कुछ पल के लिए दहशत में डाल दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
कितनी थी तीव्रता और कहां था केंद्र?
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 दर्ज की गई। इसका केंद्र उत्तरी दिल्ली में धरती से लगभग 5 किलोमीटर की गहराई में था।
गुजरात के कच्छ में भी महसूस हुए झटके
दिल्ली से पहले, शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात गुजरात के कच्छ जिले में भी भूकंप आया था। वहां इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र खावड़ा से लगभग 55 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था। कच्छ को भारत का सबसे संवेदनशील भूकंप क्षेत्र माना जाता है। साल 2001 में यहां के भुज में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें करीब 13,800 लोगों की मौत हुई थी।
भूकंप क्यों आते हैं?
पृथ्वी पर कुल सात टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद हैं। ये प्लेट्स लगातार अपनी जगह बदलती रहती हैं। जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या फॉल्ट लाइन पर खिसकती हैं, तो घर्षण से ऊर्जा उत्पन्न होती है। यही ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोजती है और धरती पर भूकंप के रूप में महसूस होती है।
हाल के भूकंपों से बढ़ी चिंता
पिछले कुछ समय में म्यांमार, अफगानिस्तान और अन्य देशों में आए भूकंपों ने हजारों लोगों की जान ले ली है। लगातार बढ़ती घटनाओं के कारण लोगों में भय का माहौल है। दिल्ली में आए हल्के झटके ने एक बार फिर इस चिंता को ताज़ा कर दिया है।







