हीमपुर दीपा में आधार कार्ड अपडेट की लापरवाही से नेत्रहीन बुजुर्ग परेशान

हीमपुर दीपा (बिजनौर)। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आमजन को किस हद तक संघर्ष करना पड़ रहा है, इसका उदाहरण नाईपूरा सैदपुरा निवासी नेत्रहीन बुजुर्ग हरचरन हैं।

हरचरन अपनी पत्नी कमला देवी के साथ पिछले एक महीने में चार बार हीमपुर दीपा पहुंचे। हर बार उन्हें 12 किलोमीटर पैदल चलकर केंद्र तक आना पड़ा, लेकिन सिस्टम की लापरवाही और गड़बड़ी के कारण आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो सका।

हरचरन का कहना है कि आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज होना अनिवार्य है। लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिली। यह स्थिति न केवल बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बल्कि आम नागरिकों के लिए भी गंभीर परेशानी का कारण बन रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ियों और प्रशासनिक लापरवाही के चलते ग्रामीणों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में देरी हो रही है।