कोहरे से रेल और सड़क यातायात प्रभावित

बिजनौर क्षेत्र में शुक्रवार तड़के से घना कोहरा छाया रहा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के कारण हाईवे पर वाहनों को सुबह नौ बजे तक हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। दिन में हल्की धूप निकली, लेकिन कड़ाके की ठंड और कोहरे ने रेल व सड़क यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया।

रेल यातायात पर असर

  • शहीद एक्सप्रेस (जयनगर–अमृतसर): लगभग छह घंटे विलंब से नजीबाबाद स्टेशन पहुंची।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस (लखनऊ–देहरादून): करीब डेढ़ घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची।
  • वंदे भारत एक्सप्रेस (लखनऊ–सहारनपुर): लगभग दो घंटे विलंब से नजीबाबाद पहुंची।
  • अकालतख्त एक्सप्रेस (अमृतसर–कोलकाता): तीन घंटे की देरी से स्टेशन से गुजरी।

यात्रियों की परेशानी

लंबी दूरी की ट्रेनों के लगातार विलंब से यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। ठंड और कोहरे के बीच ट्रेनें समय पर न आने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

सड़क यातायात

कोहरे के कारण हाईवे पर वाहनों की गति धीमी रही। सुबह के समय दृश्यता इतनी कम थी कि वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए लाइटें जलाकर ही सफर करना पड़ा।