बिजनौर में बार काउंसिल चुनाव की तैयारियाँ पूरी , 16 और 17 जनवरी को अधिवक्ता डालेंगे वोट
बिजनौर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्यों का चुनाव बिजनौर जिले में दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा। मतदान की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अधिवक्ताओं को मतदान के समय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सीओपी प्रमाण पत्र, परिचय पत्र अथवा पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
मतदान केंद्र और समय
- मतदान 16 और 17 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
- बिजनौर जिला जजी परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में बिजनौर एवं धामपुर तहसील के अधिवक्ता मतदान करेंगे।
- नगीना तहसील के अधिवक्ताओं के लिए मतदान केंद्र नगीना मुंसिफी में बनाया गया है।
- चांदपुर में मतदान की जिम्मेदारी सिविल जज जूनियर डिवीजन बुशरा खुर्शीद को सौंपी गई है।
- नजीबाबाद मुंसिफी में चुनाव का संचालन सिविल जज जूनियर डिवीजन एकलव्य सरोज करेंगे।
चुनाव संचालन
- बिजनौर जजी में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रथम अपर जिला जज राम अवतार यादव को नामित किया गया है।
- नगीना में चुनाव की जिम्मेदारी अपर जिला जज अनुपम सिंह निभाएँगे।
- सुरक्षा व्यवस्था का जायजा शहर कोतवाल ने स्वयं लिया है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।
आवश्यक दस्तावेज
मतदाता सूची में शामिल अधिवक्ताओं को मतदान के समय निम्न दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करना होगा:
- सीओपी प्रमाण पत्र
- परिचय पत्र
- पंजीकरण प्रमाण पत्र







