अधिवक्ता रहे हड़ताल पर, रजिस्ट्री कार्यालय पर जड़ा ताला

बिजनौर (चिंगारी): पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की स्थापना हेतु हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति मेरठ के आवाहन पर आज जिला बार एसोसिएशन एवं रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर रजिस्ट्री कार्यालय पर ताला जड़ दिया तथा प्रधामनंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी बिजनौर को दिया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ता 45 वर्षों से अधिक समय से आंदोलन करते आ रहे हैं।इसी क्रम में विगत 26 नवम्बर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने अपने अपने सांसदों का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया था जिसमें सांसदों से संसद के शीतकालीन अधिवेशन में हाईकोर्ट बैंच की मांग जोर शोर से उठाने की मांग की गई थी, बिजनौर सांसद चन्दन सिंह चौहान,नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद तथा मुरादाबाद सांसद रूचिवीरा ने भी संसद सत्र में यह मांग जोर शोर से उठाई,।
आज जिला बार एसोसिएशन एवं रेवेन्यू बार एसोसिएशन बिजनौर के अधिवक्ताओं ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ताओं के साथ हड़ताल पर रहकर न्यायिक कार्य का पूर्णतया बहिष्कार किया।जिला बार के अधिवक्ता कचहरी परिसर पहुंचे जहां जिला बार रेवेन्यू के अधिवक्ताओं के साथ रजिस्ट्री कार्यालय पर भी ताला जड़ दिया तथा इसके बाद अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सदर श्रीमती रीतू रानी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रधानमंत्री से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच शीघ्र स्थापित करने की मांग की गई है।इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेश चाहल,सचिव विशाल अग्रवाल , पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलसिताब गुल,आलोक गोविल,पंकज बिश्नोई,करतार सिंह, अनिल चौधरी, मनोज कुमार, राहुल बतोला,जिला रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, सचिव हेमेंद्र सिंह,अरविंद कुमार, निपेंद्र सिंह, तौकीर, मोहित मलिक, मोहित राठी, ममतेश चौहान, जैनब खान,तस्लीम, तस्सबर, पवन शर्मा, घनश्याम सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।