बिजनौर : एसआईआर सर्वे की रिपोर्ट चौंकाने वाली, चार लाख से अधिक मतदाता सूची से बाहर होने की आशंका
बिजनौर जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के दौरान एक बड़ा खुलासा सामने आया है। एसआईआर सर्वे के अनुसार जिले में चार लाख से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने का खतरा मंडरा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि अब तक लगभग 15 प्रतिशत फॉर्म वापस नहीं लौटे, जिससे यह माना जा रहा है कि इन लोगों के नाम सूची से हटाए जा सकते हैं।
97.5% सर्वे पूरा, कई गंभीर अनियमितताएँ उजागर
जिले में एसआईआर सर्वे का लगभग 97.5 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जैसे-जैसे सर्वे आगे बढ़ा, मतदाता सूची में गड़बड़ियों और डुप्लीकेशन के कई मामले सामने आए। अब तक की रिपोर्ट में निम्न प्रमुख बिंदु सामने आए हैं:
- 1.93 लाख मतदाता ऐसे पाए गए जो दूसरी जगह शिफ्ट हो चुके हैं। इनके नाम सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
- 27 हजार मतदाताओं के नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज मिले। ऐसे मामलों में एक स्थान से नाम हटाया जाएगा।
- 68 हजार मतदाता ऐसे चिन्हित हुए जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके नाम अभी भी सूची में मौजूद थे।
- 65 हजार मतदाता ऐसे हैं जिन्हें बीएलओ (BLO) टीमों को खोजने पर भी नहीं मिला। इनकी पुष्टि अभी भी जारी है।
जिले में कुल 27,50,319 पंजीकृत मतदाता हैं। सर्वे के अंतिम चरण के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 15 प्रतिशत मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं, जो कि एक बड़ी संख्या है और चुनावी प्रक्रिया पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है।





