रिमांड पर लाए गए टेररिस्ट कनेक्शन के आरोपी आसिफ के घर से पिस्टल व कारतूस बरामद

शुक्रवार की शाम आसिफ को मच्छमार लाई दिल्ली पुलिस

कासमपुर गढ़ी (बि.टा.))। आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के आरोप में गत दिनों गिरफ्तार किए गए थाना रेहड़ क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर मच्छमार निवासी मौ. आसिफ उर्फ आरिश को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस रिमांड पर उसके घर ग्राम मच्छमार लाई जहां से पुलिस द्वारा एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के आरोप में जिन तीन युवकों को गत दिनों गिरफ्तार किया है उनमें थाना रेहड़ क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर मच्छमार निवासी आसिफ उर्फ आरिश पुत्र अल्ताफ शाह भी शामिल है। लगभग 22 वर्षीय आरिश की इस प्रकार की आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के बारे में सुनकर लोग बड़े हैरत में हैं और उसी दिन से इस बाबत तरह तरह की चर्चाएं हैं। आसिफ उर्फ आरिश को पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के लिए भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गत दिनों उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि दिल्ली स्थित लाल किले पर हुए आतंकी हमले के बाद से पुलिस आतंकी नेटवर्क की जड़े खंगालने में लगातार प्रयासरत है और इसी प्रयास के क्रम में मध्य प्रदेश व पंजाब से गिरफ्तार आतंकी कनेक्शन में प्रकाश में आए दो युवकों के साथ-साथ जनपद बिजनौर के थाना रेहड़ क्षेत्र के ग्राम फाजलपुर मच्छमार निवासी मौ. आसिफ भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस शुक्रवार को गिरफ्तार आसिफ उर्फ आरिश को रिमांड पर उसके घर ग्राम फाजलपुर मच्छमार लाई। उसके घर में दरवाजा बंद कर पुलिस देर तक रही। बताया जा रहा है कि देर तक पूछताछ के बाद पुलिस ने आसिफ उर्फ आरिश के घर से एक पिस्टल व कुछ कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस टीम अथवा स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई विस्तृत जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। मामले को लेकर ग्रामीणों में हैरत भरी चर्चाएं गर्म हैं।