दिल्ली पुलिस ने प्राइवेट हॉस्पिटलों को जारी किया नोटिस, विदेश से पढ़कर आए डॉक्टरों की डिटेल्स मांगीं
दिल्ली ब्लास्ट केस के बाद पुलिस अलर्ट मोड में
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में राजधानी के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन डॉक्टरों की जानकारी मांगी गई है जिन्होंने पाकिस्तान, बांग्लादेश, UAE और चीन से MBBS की पढ़ाई की है और वर्तमान में दिल्ली के निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
यह कदम दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉक्टरों के नेटवर्क सामने आने के बाद उठाया गया है। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा कारणों से विदेश से पढ़कर आए डॉक्टरों की डिटेल्स इकट्ठा करना जरूरी है।
क्या है पूरा मामला?
- दिल्ली पुलिस ने सभी निजी अस्पतालों से उन डॉक्टरों की लिस्ट मांगी है जिन्होंने विदेश से MBBS की डिग्री ली है।
- खासतौर पर पाकिस्तान, बांग्लादेश, UAE और चीन से पढ़कर आए डॉक्टरों की जानकारी मांगी गई है।
- पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी संदिग्ध नेटवर्क या गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
NIA ने अल फलाह मेडिकल कॉलेज के 30 डॉक्टरों से पूछताछ की
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अल फलाह मेडिकल कॉलेज के करीब 30 डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं। पूछताछ में डॉक्टरों से आतंकी उमर के बारे में सवाल किए गए।
- साथी डॉक्टरों ने बताया कि उमर का व्यवहार काफी रूड था।
- उमर केवल चुनिंदा लोगों को ही अपने कमरे में आने देता था।
- जम्मू-कश्मीर पुलिस के कब्जे में उमर का एक मोबाइल फोन है, जिसमें से 4 वीडियो मिले हैं।
- एक वीडियो में उमर ने जिहाद और ह्यूमन बम को सही ठहराया था।
- बाकी तीन वीडियो भी इसी तरह के हैं, जिनकी लंबाई 3 से 5 मिनट तक है।
जांच एजेंसियां अब उमर के फोन के जरिए उसके मददगारों की तलाश कर रही हैं।
दिल्ली ब्लास्ट केस: आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया
दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार आरोपियों मुजम्मिल, मुफ्ती इरफान, शाहीन सईद और आदिल को NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।
- इनकी 10 दिन की कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेशी हुई।
- गौरतलब है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान हुआ।





