फेरीवाले पर बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप, ग्रामीणों ने दबोचा

स्योहारा (चिंगारी) थाना क्षेत्र के गांव दिनदारपुर में एक फेरीवाले द्वारा बच्चियों के प्रति अश्लील हरकत किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाना स्योहारा में तहरीर देकर बताया कि खालिद पुत्र नामालूम, निवासी धिंगरपुर, फल-सब्जियों की फेरी करने के दौरान गांव-गांव में बच्चियों के साथ अभद्र हरकत करता है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी को पहले भी कई बार रंगे हाथ पकड़ा गया था, लेकिन समझाकर छोड़ दिया जाता रहा।

प्रार्थी ने बताया कि करीब 3-4 दिन पहले खालिद उनके गांव में फेरी करने आया था, जिसके दौरान उसने उनकी 5 वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। उस समय बच्ची ने घर आकर घटना की जानकारी दी, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी 27 नवंबर को फिर से गांव में फेरी करने आया और एक बार फिर ग्रामीण बच्चियों पर गलत नजर रखते हुए इशारे करने लगा। इस पर ग्रामीणों ने उसे मौके पर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने प्रार्थी की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोर्ट के समक्ष पेश किया है।