ग़ायब छात्राओं का 12वें दिन भी नहीं लगा कोई सुराग!
(बिजनौर)। दो छात्राएं 15 नवंबर को कॉलेज के लिए घर से निकली थीं, लेकिन आज तक वापस नहीं लौटीं। घटना को 12 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

छात्राओं के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और जान-पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कई राज्यों—मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब—में भी तलाश अभियान चलाया है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
परिजनों ने सोशल मीडिया पर अपील जारी की है और आम जनता से सहयोग की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनकी बेटियां पढ़ाई में होशियार थीं और कभी घर से बिना बताए नहीं गईं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन 12 दिन बाद भी कोई सुराग न मिलना चिंता का विषय बन गया है।





