भारत के खिलाफ फिदायीन दस्ता तैयार करने में जुटा जैश-ए-मोहम्मद, डिजिटल हवाला से फंडिंग का खुलासा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच लगातार जारी है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत के खिलाफ ‘फिदायीन दस्ता’ तैयार करने में जुटा हुआ है। इसके लिए संगठन तेजी से फंड इकट्ठा कर रहा है और जांच में डिजिटल हवाला नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

एजेंसियों को मिले अहम सुराग

दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट मामले की जांच कर रही एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद भारत में आतंकी हमलों की योजना के तहत फिदायीन दस्ते को तैयार करने के लिए धन जुटा रहा है। जांच के दौरान एजेंसियों को डिजिटल हवाला से जुड़े सबूत मिले हैं। गौरतलब है कि जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मौलाना मसूद अजहर है, जो भारत में कई आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार माना जाता है। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान भी जैश के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी।

पाकिस्तान ऐप्स के जरिए फंडिंग

सूत्रों का कहना है कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान के डिजिटल ऐप्स जैसे ‘Sadapay’ ई-वॉलेट के माध्यम से डोनेशन प्राप्त कर रहा है। इस नेटवर्क का उद्देश्य डिजिटल हवाला को आसान बनाना और आतंकियों तक धनराशि तेजी से पहुंचाना है। एजेंसियां अब इस डिजिटल फंडिंग नेटवर्क और इसमें महिलाओं को जोड़ने की साजिश की गहराई से जांच कर रही हैं।