अमेरिका से भारत लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई
नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब भारत की एजेंसियों की गिरफ्त में है। उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार यह तय करेगी कि अनमोल को पहले किस एजेंसी के पास पूछताछ के लिए भेजा जाए, क्योंकि उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
🔎 किन मामलों में होगी पूछताछ?
अनमोल बिश्नोई का नाम भारत में कई हाई-प्रोफाइल अपराधों से जुड़ा है। इनमें से तीन सबसे बड़े मामले हैं:
- सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (2022)
- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस (2024)
- सलमान खान के घर पर गोलीबारी (2024)
इन मामलों में अनमोल विदेश में रहते हुए भी सक्रिय भूमिका निभाता रहा और उसके खिलाफ ठोस सबूत सामने आए हैं।
🎬 सलमान खान फायरिंग केस
अप्रैल 2024 में मुंबई स्थित सलमान खान के घर पर गोलीबारी हुई थी। इस घटना में अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी माना गया। मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण के लिए दो प्रस्ताव भेजे थे और अब उसकी हिरासत की मांग करेगी ताकि दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके। यह पूरा ऑपरेशन मल्टी-एजेंसी सहयोग से संपन्न हुआ।
💰 10 लाख का इनाम
NIA ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में उसका नाम सामने आने के बाद से ही वह भारत की एजेंसियों के रडार पर था।
🕵️ बाबा सिद्दीकी मर्डर केस
12 अक्टूबर 2024 की रात, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को बांद्रा स्थित उनके बेटे जीशान के दफ्तर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार किए गए। जांच में अनमोल की संलिप्तता भी सामने आई।
📧 ईमेल धमकी
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से “निकाल” दिया गया है। यह ईमेल उसकी गतिविधियों और नेटवर्क की अंतरराष्ट्रीय पहुंच को दर्शाता है।
✍️ सारांश
अनमोल बिश्नोई का प्रत्यर्पण भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। अब उसके खिलाफ दर्ज मामलों में गहन पूछताछ होगी, जिससे कई हाई-प्रोफाइल अपराधों की परतें खुलने की उम्मीद है।





