बिजनौर पुलिस ने किया करोड़ों की चोरी का खुलासा, 6 करोड़ की रिकवरी , कई महिलाओं सहित 7 गिरफ्तार


पकड़े गये सभी चोर आपस में रिश्तेदार , एक बदमाश के मुठभेड़ में पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा


बिजनौर (चिंगारी)। जनपदीय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नजीबाबाद में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा कर करीब 6 करोड़ रुपये के माल की बरामदगी की है। पुलिस इस बड़ी घटना का खुलासा करने के लिये पिछले डेढ़ माह से दिन-रात मेहनत कर रही थी। पुलिस ने घटना में शामिल कई महिलाओं सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दो अभी फरार हैं, जिन्हें तलाश किया जा रहा है। पकड़े गये सभी बदमाश आपस में रिश्तेदार हैं।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अभिषेक झा ने खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि 27/28 सितम्बर की रात को नजीबाबाद के चौक बाजार स्थित योगेश कुमार की बर्तनों की दुकान से करोड़ों रुपये का सोने-चांदी का सामान व ढाई लाख रुपये चोरी हो गये थे। घटना से पुलिस विभाग में हडक़म्प मच गया था। चोरी की ये सनसनीखेज घटना पुलिस के लिये चुनौती बन गई थी। एसपी अभिषेक झा ने घटना के खुलासे के लिये स्वाट एवं सर्विलांस टीम सहित पुलिस की कई टीमों का गठन किया था। पुलिस दिन रात खुलासे के लिये मेहनत कर रही थी। एसपी अभिषेक झा के अनुसार आज सुबह स्वाट/सर्विलांस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चौक बाजार में बर्तनों की दुकान में हुई चोरी की घटना में शामिल बदमाश पूरनपुर रोड के पास नवनिर्मित कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में छुपा बैठा है। उसने अपने साथियों से अपने हिस्से का सामान लिया है और वह देहरादून की जाने की फिराक में है। एसपी के अनुसार स्वाट/सर्विलांस टीम व नजीबाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया। खुद को पुलिस से घिरा देख उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बायें पैर में गोली लग गई और वह लडख़ड़ाकर गिर गया। पुलिस ने उसे घायल अवसस्था में दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गये बदमाश ने अपना नाम शुऐब पुत्र जफर खां निवासी मोहल्ला मछली बाजार नजीबाबाद बताया। पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना में शामिल होना स्वीकार कर लिया। पुलिस को उसके पास से एक सोने की ईंट, 3 सोने के टुकड़े, पासपोर्ट, 800 रुपये, एक तमंचा बरामद हुआ। शुऐब ने पुलिस को चोरी में शामिल अपने सभी साथियों फराज पुत्र जफर अली, राबिया उर्फ चांदो पत्नी जफर अली, जफर अली पुत्र हसमत अली निवासीगण मोहल्ला सबनीग्रान नजीबाबाद, शहाना पत्नी मोहम्मद सलीम निवासी भगत सिंह कॉलोनी देहरादून, रावेद पुत्र शौकत अली निवासी नई बस्ती नजीबाबाद, आसिया पत्नी फुरकान निवासी मोहल्ला काजीपाड़ा, बिजनौर, खुर्शीदा पुत्री जफर खां निवासी मछली बाजार नजीबाबाद, जैबा पुत्री इकबाल निवासी मछली बाजार नजीबाबाद के नाम बताये। पुलिस ने इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फराज पुत्र जफर अली व जैबा पुत्री इकबाल अभी फरार हैं। पुलिस इन्हें तलाश कर रही है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों से सोने-चांदी के निर्मित, अद्धनिर्मित आभूषण/सामान जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है बरामद हुआ है। फरार अभियुक्तों के पकड़े जाने पर और भी रिकवरी होने की संभावना है।

चोरी में शामिल सभी लोग आपस में रिश्तेदार
एसपी अभिषेक ने बताया कि चोरी में शामिल सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। चोरी के बाद इन लोगों ने चुराया गया माल आपस में बांट लिया था। सबके हिस्से फिक्स हो गये थे। धीरे-धीरे ये लोग चुराये गये माल को ठिकाने लगा रहे थे।

ऐसे बनाई थी चोरी की योजना
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पकड़े गये शुऐब ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसकी मौसी राबिया उर्फ चांदो व मौसा जफर खान निवासी सबनीग्रान नजीबाबाद अक्सर चौक बाजार में योगेश लाला की दुकान पर बर्तन खरीदने एवं गहने गिरवी रखने जाया करते थे। उन्होंने ही उसे तथा उसके मौसेरे भाई फराज पुत्र जफर अली को उक्त दुकान में काफी माल व जेवरात होने की जानकारी दी थी। बाद में चोरी में शामिल सब लोगों ने बैठकर चोरी की बाकायदा योजना बनाई थी।

घटना के बाद कैसे हुआ बंटवारा
पूछताछ में शुऐब ने पुलिस को बताया कि 27/28 सितम्बर की रात्रि में वह व उसका मौसेरे भाई फराज छत के रास्ते योगेश लाला की दुकान में घुसे। ताला तोडक़र तिजोरी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी समेटी। चोरी किये गये आभूषणों को उन्होंने छिपा दिया और रुपयो को आपस में बांट लिया था। शुऐब ने यह भी बताया कि उसने जफर अली व फराज की मां राबिया अपनी मौसी शहाना निवासी देहरादून व मौसा रावेद, मौसी आसिया व अपनी मां खुर्शीदा एवं अपने ताऊ की लडक़ी जैबा के साथ मिलकर फराज के घर पर चोरी के माल को आपस में बांटा था।

डीजीपी ने दिया ईनाम
पुलिस की इस बड़ी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए डीजीपी राजीव कृष्ण ने घटना के खुलासे में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। एसपी अभिषेक झा ने भी खुलासे में शामिल पुलिस टीम की पीठ थपभपाते हुए अपनी ओर से 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।