बॉबी देओल पहुंचे नजीबाबाद, मेकअप आर्टिस्ट की शादी में हुए शामिल — सेल्फी लेने को उमड़े मेहमान
नजीबाबाद (बिजनौर): बॉलीवुड सुपरस्टार बॉबी देओल रविवार को नजीबाबाद स्थित कान्हा बैंकेट हॉल में आयोजित एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे। यह खास मौका उनके मेकअप आर्टिस्ट शाहरुख कुरैशी की शादी का था, जो नजीबाबाद की पलवल कॉलोनी के निवासी हैं।
बॉबी देओल की मौजूदगी से समारोह में उत्साह का माहौल बन गया। जैसे ही मेहमानों को उनके आने की खबर मिली, लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े। शादी समारोह में फिल्मी चमक के साथ स्थानीय लोगों को अपने पसंदीदा अभिनेता से रूबरू होने का अवसर मिला।







