चांदपुर: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

ग्राम भगौड़ा निवासी वीरेन्द्र सिंह (28 वर्ष), पुत्र शेर सिंह, चांदपुर कस्बे में एक चाय की दुकान पर कार्यरत था। बीती रात वह मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि चांदपुर-बास्टा रोड पर स्थित ग्राम लुहारपुरा के बिजलीघर के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई। हादसे में वीरेन्द्र सिंह को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

स्थानीय लोगों ने सड़क की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से शीघ्र सुधार की मांग की है।