उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर पर्वतीय मैदानी एकता मंच द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित इस कार्यक्रम में महेंद्र सिंह रावत, मतलूब अहमद मंसूरी सहित 30 चिन्हित आंदोलनकारियों को सम्मान प्रदान किया गया।समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ठाकुर विजय नारायण सिंह तथा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पी.के. अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा, “उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और अथक प्रयासों का परिणाम है। हमें उनके योगदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए।”सम्मानित किए गए प्रमुख आंदोलनकारियों में महेंद्र रावत, भगवती प्रसाद कंडवाल, पंकज उनियाल, पीतशरण जोशी, सुनीता बिष्ट, पंकज भट्ट, बेला डोबरियाल, चंद्रा रावत, राकेश लाखेड़ा, राजीव गौड़ और मतलूब अहमद मंसूरी शामिल रहे।कार्यक्रम में मंच के जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, संजय नेगी, सुरेंद्र लाल आर्य, विनोद नेगी, रमेश खंतवाल, जनार्दन ध्यानी, साधो सिंह बिष्ट और राकेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





