बिजनौर: कैमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष के भांजे ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

बिजनौर (चिंगारी)। आज दोपहर यहां नगीना चक्कर चौराहे के पास दवाइयां का कारोबार करने वाले एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार का भान्जा था। हीमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरपुर गदई निवासी सोहित (35 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र बिजनौर में नगीना मार्ग पर चक्कर चौराहे के पास दवाइयों का कारोबार करता था। उसकी श्री शक्ति बायोटेक के नाम से दवाइयों की एजेंसी थी। सोहित के आसपास दुकान करने वाले लोगों का कहना है कि करीब साढ़े 12 बजे अचानक सोहित की एजेंसी से धमाके की तेज आवाज आई। लोगों ने जाकर देखा तो सोहित लहूलुहान स्थिति में पड़ा था। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि सोहित ने खुद को गोली मारी है। उसकी दायीं कनपटी पर गोली लगी थी। घटना से सोहित के परिजनों में कोहराम मच गया। सोहित ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया पता नहीं चल सका। पुलिस जांच कर रही है। सोहित कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार का भान्जा था। सोहित शादीशुदा था, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।