बिजनौर की बेटी स्वप्निल चौहान बनीं आईएएस अधिकारी


बिजनौर की बेटी स्वप्निल चौहान बनीं आईएएस अधिकारी

बिजनौर जनपद के गोहावर जैत गांव की स्वप्निल चौहान ने आईएएस अधिकारी के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

स्वप्निल किसान यश चौहान की इकलौती संतान हैं। उनकी माता सुषमा देवी गृहिणी हैं। साधारण किसान परिवार से निकलकर स्वप्निल ने कठिन परिश्रम और लगन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। उनकी उपलब्धि से गांव के युवाओं में भी नई प्रेरणा का संचार हुआ है।