नूरपुर में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच जारी है।