मोकामा में दुलारचंद हत्याकांड: चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा के घोसवरी क्षेत्र में हुए दुलारचंद हत्याकांड को लेकर चुनाव आयोग ने गंभीर कदम उठाए हैं। आयोग ने पटना ग्रामीण एसपी सहित चार अधिकारियों का तबादला कर दिया है और बाढ़ के एसडीपीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है।

आयोग ने बिहार के डीजीपी से इस मामले में कार्रवाई रिपोर्ट अगले दिन दोपहर 12 बजे तक मांगी है। आदेश के अनुसार, बाढ़ के एसडीओ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर चंदन कुमार को पद से हटाया गया है। उनकी जगह आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को नियुक्त किया गया है, जो वर्तमान में पटना नगर निगम में अतिरिक्त नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं।

इसके अलावा, बाढ़ के दो एसडीपीओ—राकेश कुमार और अभिषेक सिंह—का भी स्थानांतरण किया गया है। उनकी जगह आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी गई है। आयोग ने इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।