बिहार चुनाव: पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, छठ पूजा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने छठ महापर्व को लेकर दिए गए कुछ बयानों पर नाराज़गी जताई और कहा कि विपक्ष ने छठी मैया का अपमान किया है, जिसे बिहार कभी माफ नहीं करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और मातृत्व की भावना का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र सरकार छठ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रही है।

सभा में उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे छठ पूजा को “ड्रामा” और “नौटंकी” कहकर लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वोट के लिए कोई इतना गिर सकता है कि आस्था का मज़ाक बनाए।

प्रधानमंत्री ने राजद-कांग्रेस गठबंधन को “जंगलराज” की पहचान बताते हुए कहा कि उनके शासन में “कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन” हावी रहा है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास की नई इबारत लिखी है—रेल इंजन निर्माण, डेयरी उद्योग और मखाना उत्पादन जैसे क्षेत्रों में प्रगति इसका उदाहरण हैं।

सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि वे ऐसे लोगों को सत्ता से दूर रखें जो केवल अपने परिवार का भला सोचते हैं, न कि राज्य का।