अमेरिका से भारत लाया गया कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर कुमार
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर — भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने विदेश और गृह मंत्रालयों के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी लखविंदर कुमार को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
🔴 इंटरपोल की मदद से गिरफ्तारी
हरियाणा पुलिस की मांग पर इंटरपोल ने लखविंदर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। उस पर रंगदारी, धमकी, अवैध हथियार रखने और हत्या की कोशिश जैसे गंभीर आरोप हैं।
🌐 अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर नजर
CBI इंटरपोल के जरिए अंतरराष्ट्रीय भगोड़ों पर कार्रवाई करती है। पिछले कुछ वर्षों में 130 से अधिक अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।
🕵️♂️ लॉरेंस बिश्नोई: एक उभरता अपराध नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई, जिसका जन्म पंजाब के फाजिल्का जिले में हुआ था, उत्तर भारत के सबसे सक्रिय अपराधी गिरोह का सरगना माना जाता है। उसका नेटवर्क भारत के कई राज्यों से लेकर कनाडा, अमेरिका और पुर्तगाल तक फैला है। अनुमान है कि उसके गिरोह में 700 से अधिक शूटर सक्रिय हैं।
वर्तमान में वह जेल में बंद है, लेकिन उसके खिलाफ कई मामलों में जांच जारी है। सलमान खान को धमकी और सिद्धू मूसेवाला की हत्या जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है।






