बांग्लादेश: शेख हसीना के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई पूरी, 13 नवंबर को आएगा फैसला
बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराधों से जुड़े मुकदमे की कार्यवाही पूरी कर ली है। अदालत ने 13 नवंबर को फैसला सुनाने की तारीख तय की है.
हसीना पर आरोप है कि आवामी लीग के शासनकाल के दौरान उन्होंने कई लोगों को प्रताड़ित करने और जबरन गायब कराने में भूमिका निभाई थी। अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले जनविरोधी आंदोलन के बाद उन्हें सत्ता से हटना पड़ा और देश छोड़ना पड़ा.






