जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद में साप्ताहिक बंदी के दिन किए निर्धारित
बिजनौर 02 जनवरी,2026:- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम, 1962 की धारा 8 के साथ पठित नियमावली के नियम-6 में प्रदत्तश् अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद बिजनौर में स्थित नियोजनों के साप्ताहिक बन्दी के सम्बन्ध में जनहित को दृष्टि में रखते हुए अपवादों को छोडकर वर्ष 2026 के लिये जनपद के विभिन्न स्थानों के लिए साप्ताहिक बन्दी दिवस स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र नगर पालिका व नगर पंचायत में आवर्त प्रतिष्ठान/समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान बिजनौर के लिये बुद्ववार साप्ताहिक बन्दी व फोटो काॅपी करने वाली दुकानों के लिए रविवार साप्ताहिक बन्दी दिन घोषित किया जाता है। चांदपुर, नजीबाबाद के लिए बृहस्पतिवार, किरतपुर, स्योहारा, मण्डावर, बढापुर व अफजलगढ के लिए शुक्रवार है।
उन्होंने बताया कि झालू, हल्दौर, साहनपुर, शेरकोट व नूरपुर तथा नगीना के लिए सोमवार है। नगीना के हैण्डीक्राफ्ट उद्योग के लिए शुक्रवार है। नहटौर व सहस्पुर के लिए मंगलवार तथा धामपुर के लिए बुद्ववार है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में विद्युत शक्ति का उपयोग करने वाली ईकाइयां मंगलवार को बंद रहेंगी।





