भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टाटा मोटर्स ने गिफ्ट की नई SUV सिएरा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार जीत का जश्न टाटा मोटर्स ने खास अंदाज़ में मनाया। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी नई SUV सिएरा का पहला बैच टीम को गिफ्ट किया। इस अवसर पर टाटा संस और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और कंपनी के MD एवं CEO शैलेश चंद्र मौजूद रहे।
जीत का सम्मान
टाटा मोटर्स ने पहले ही घोषणा की थी कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हर सदस्य को सिएरा का टॉप मॉडल दिया जाएगा। यह सम्मान टीम की उस ऐतिहासिक जीत के लिए है, जब उन्होंने 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को 52 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
SUV की खासियतें
नई सिएरा को कंपनी ने आधुनिक तकनीक और सुरक्षा फीचर्स से लैस किया है।
- ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप
- 360° कैमरा
- लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)
इसके साथ ही कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से मिलेगी।
कीमत और मुकाबला
टाटा ने हाल ही में सिएरा के सभी वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें घोषित की थीं।
- शुरुआती कीमत: ₹11.49 लाख
- टॉप वैरिएंट कीमत: ₹21.29 लाख
इसका सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद लोकप्रिय SUVs से होगा, जिनमें हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट और MG एस्टर शामिल हैं।
डिजाइन: पुरानी यादों के साथ आधुनिक अंदाज़
नई सिएरा का डिजाइन 1990 में लॉन्च हुए इसके पुराने मॉडल से इंस्पायर्ड है। हालांकि, कंपनी ने इसे मौजूदा लाइनअप की SUVs — हैरियर और सफारी — की तरह आधुनिक टच दिया है।
- फ्रंट में कनेक्टेड LED DRL, ब्लैक फिनिश ग्रिल और स्टाइलिश बंपर
- हेडलाइट्स को बंपर में इंटीग्रेट किया गया है
- साइड प्रोफाइल में SUV का बॉक्सी डिजाइन और आइकॉनिक ‘एल्पाइन विंडो’
- आधुनिकता के लिए फ्लश डोर हैंडल और 19 इंच मल्टी-स्पोक डुअल-टोन अलॉय व्हील्स







