सड़क हादसों ने ली दो लोगों की जानअलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाये परिवारों में कोहराम मचा
बिजनौर (चिंगारी)। बीती रात अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हों गई।
स्थानीय रामलीला मैदान के पास रहने वाला राहुल सैनी (26 वर्ष) पुत्र अरुण सैनी बीती रात क़रीब 11 बजे बाइक से घर लौट रहा था। राहुल एक कौरियर कंपनी मे काम करता था। जब वह यहां मिशन कम्पाउंड के पास पहुंचा तो एक कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे राहुल की मौत हों गई। दुर्घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक दो भाई दो बहनों मे सबसे बड़ा था।
दूसरी दुर्घटना कहाँ बैराज रोड पर हुई। शह्रर से सटे ग्राम दीपावाला निवासी हरवीर सिंह राठी (50 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह बीती रात मीरापुर से घर लौट रहा था। बताया जाता है कि हरवीर मीरापुर मे किसी से उधार के पैसे लेने गया था। बैराज रोड पर मेरिटा स्कूल के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे हरवीर की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। चालक ट्रक मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हरवीर के परिवार मे कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।





