डिमांड पूरी न होने पर ममता को तेजाब पिलाकर मार डाला
नगीना। दहेज के लिये एक विवाहिता की तेजाब पिलाकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक धामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तीबड़ी निवासी अमर सिंह की पुत्री ममता का विवाह 7-8 माह पूर्व नगीना क्षेत्र के ग्राम हरगांव चांदन निवासी मनीष पुत्र भीम सिंह के साथ हुआ था। ममता के भाई शीशराम का कहना है कि शादी के बाद से ही ममता के ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे और डिमांड पूरी न होने पर गत रात्रि उन्होंने ममता को जबरन तेजाब पिला दिया। ससुराल वाले तडक़े 4 बजे ममता को गंभीर हालत में उनके घर छोड़ गये। परिवार वाले उसे गांव के एक निजी डॉक्टर के पास ले गये, जिसने उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। शीशराम ने बताया कि बिजनौर ले जाते समय ममता ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार वाले ममता का शव लेकर नगीना सीएचसी पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।






