“बिजनौर: लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, हत्या की आशंका से गांव में सनसनी”

बिजनौर (चिंगारी)। समीपवर्ती ग्राम सुआहेड़ी के जंगल में लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिये लोगों की भीड़ लग गई। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच शुरू कर दी है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। ग्राम सुआहेड़ी निवासी विपिन कुमार का पुत्र दीक्षित 30 वर्ष बुधवार की शाम से घर से लापता था। परिजनों ने उसे तलाश भी किया था, लेकिन उसका पता नहीं चला था, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। आज सुबह गांव के जंगल में प्रीतम के खेत में दीक्षित का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। परिजनों ने दीक्षित की हत्या की आशंका जाहिर की है। शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल पायेगा।