मतदाता एस आई आर (SIR) के तहत मतगणना प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को उपलब्ध करायें, आख़िरी दिन की न करें प्रतीक्षा : डीएम
बिजनौर (ब्यूरो) – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के अंतर्गत संचालित मतदाता गणना प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गणना प्रपत्रों को बीएलओ के माध्यम से भरवाकर समय से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी इस कार्य में सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनका वेतन रोका जाएगा।
जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों का वितरण 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करें और आख़िरी दिन की प्रतीक्षा न करें।

प्रमुख तिथियाँ घोषित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संकलन 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जाएगा। प्रारंभिक निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा, जबकि अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 8 जनवरी 2026 को होगा। निर्वाचक नामावली का अर्हक दिनांक 7 जनवरी 2026 निर्धारित किया गया है।





