नीतीश कुमार बने जेडीयू विधायक दल के नेता, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार गठन की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटों पर जीत दर्ज कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। इस जीत के बाद जेडीयू नेता नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है। बुधवार को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

एनडीए नेताओं की प्रतिक्रियाएँ

  • चिराग पासवान (केंद्रीय मंत्री): उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत ऐतिहासिक है और बिहार की जनता ने गठबंधन पर पूरा भरोसा जताया है। पासवान ने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बताते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “महागठबंधन ने वोट चोरी का आरोप लगाकर बिहार में अपनी साख खो दी है और अब उनका असर पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु में भी समाप्त हो जाएगा।”
  • सैयद शाहनवाज हुसैन (बीजेपी नेता): उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। “प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमने शानदार चुनाव लड़ा। अब पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और फिर एनडीए की बैठक में नेता का चुनाव होगा। जनता खुश है कि जंगलराज पार्ट-2 नहीं आया। विपक्ष के पास कोई विकल्प नहीं है, वे ईवीएम को दोष दे रहे हैं जबकि हम जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं।”
  • दिलीप जयसवाल (प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष): उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह बेहद उत्सवी माहौल में होगा। “हमारे लिए गर्व की बात है कि इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। बिहार के 2 लाख से अधिक मतदाता इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।”

शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को पटना में आयोजित होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में जनता मौजूद रहेगी। समारोह को बिहार की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है, क्योंकि यह एनडीए की भारी जीत और नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्थिर सरकार की शुरुआत का प्रतीक होगा।