गौरीकुंड हाईवे पर भीषण हादसा: खाई में गिरी मैक्स वाहन, दो की मौत, छह घायल

रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड हाईवे पर देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। भीरी के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार सभी आठ लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी थे।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान विकास (28 वर्ष), निवासी ग्राम किसरौता, और शिशपाल (45 वर्ष), निवासी बिजनौर, के रूप में हुई है।

घायलों में शामिल हैं:

  • टिल्लू (42 वर्ष), पुत्र जगराम, निवासी ग्राम नवादा रायपुर सदात
  • सुनील (32 वर्ष), पुत्र रामकुमार, निवासी सुन्दरपुर, बिजनौर
  • जौनी कुमार (28 वर्ष), निवासी हांडा, महिदास, रायपुर सदात
  • सुनील कुमार (38 वर्ष), पुत्र लीलापत सिंह, निवासी जलालपुर, सुल्तान, कोतवाली देहात
  • पवन, पुत्र रामकुमार, निवासी सुन्दरपुर
  • नत्थू, निवासी बिजनौर

बताया जा रहा है कि सभी लोग मक्कूमठ में भगवान तुंगनाथ की डोली के आगमन पर रेहड़ी-फड़ी की दुकानें लगाने आए थे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वापस लौट रहे थे।

स्थानीय प्रशासन और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।