स्योहारा – युवक की गोली मारकर हत्या शव बाग मे मिला

स्योहारा (चिंगारी) – शनिवार की रात से घर से गायब युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। रविवार की दोपहर को शव आम के बाग में मिला तो हड़कंप मच गया ।शव की पहचान सलमान पुत्र नफीस निवासी बुढेरन के रूप में हुई। पुलिस मौके पर पहुच शव स्थल को क्राईम सीन टैप लगाकर सुरक्षित किया और फोरेंसिक जांच टीम को बुलाया और जांच हुई ।

परिजनों के अनुसार, सलमान शनिवार रात लगभग आठ बजे से घर से लापता था। देर रात तक तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह ग्रामीणों ने आम के बाग में शव पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक की पांच माह पहले थाना नौगांवा जिला अमरोहा की रहने वाली एक लड़की से शादी हुई थी। सलमान तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। अपर पुलिस अधीक्षक पुर्वी ने घटना स्थल पर पहुच जांच के निर्देश दिए स्योहारा – अपर पुलिस अधीक्षक पुर्वी ने घटना स्थल पर पहुच परिजनों से जानकारी ली और पुलिस को जल्द जांच कर घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया । फोरेंसिक जांच टीम ने घटना स्थल पर पहुच जांच की और नमूने लिए । जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी भी था ।