बिजनौर में पकड़ी गई नकली खाद बनाने की फैक्ट्री एसडीएम सदर व उप कृषि निदेशक की टीम ने मारा छापा
नकली खाद बनते देख अचम्भित रह गई टीमफैक्ट्री सील, एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

बिजनौर (चिंगारी)। शहर में नकली खाद बनाने की एक मिनी फैक्ट्री का भण्डाफोड़ हुआ है। आज सुबह एसडीएम सदर रितु रानी व उप कृषि निदेशक घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली खाद पकड़ा। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। प्रशासन संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है।

आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे एसडीएम सदर रितु रानी, तहसीलदार आशीष सक्सेना व उप कृषि निदेशक घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने चक्कर रोड पर एचपी गैस एजेंसी के निकट स्थित कृष्णा पुरम में रोहित पुत्र राकेश कुमार के मकान पर छापा मारा। इस मकान के निचले हिस्से में एक बड़ा गोदाम है। टीम ये देखकर अचम्भित रह गई कि गोदाम में नकली खाद तैयार किया जा रहा था। नकली खाद के सैकड़ों कट्टे वहां मौजूद थे। बताया जाता है कि ये गोदाम बरूकी क्षेत्र के ग्राम हकीकतपुर निवासी हितेष कुमार पुत्र जितेंद्र ने किराये पर ले रखा है। हितेष कुमार मौके पर नहीं मिला। आसपास के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उक्त गोदाम में पिछले करीब 5 माह से नकली खाद बनाने का कार्य चल रहा था। अधिकारियों ने गोदाम को सील कर दिया है। इस सम्बंध में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी चल रही है
पहले बनती थी मैगी
उक्त गोदाम में इससे पहले मैगी बनाई जाती थी। लोगों का कहना है कि मैगी भी अवैध रूप से बनाई जाती थी। तब भी गोदाम पर छापा पड़ा था। छापा पडऩे के बाद ही मैगी का कारखाना बंद हुआ था।
जिला कृषि अधिकारी जिम्मेदार- दिगम्बर
भाकियू अराजनीतिक युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौ. दिगम्बर सिंह ने नकली खाद बनाये जाने की फैक्ट्री पकड़े जाने पर त्वरित टिप्पणी करते हुए कहा कि उक्त फैक्ट्री कृषि विभाग के संरक्षण में चल रही होगी। उन्होंने कहा कि नकली खाद बनाये जाने की फैक्ट्री चलने के जिम्मेदार जिला कृषि अधिकारी हैं।





