बिजनौर में निकला भव्य ‘यूनिटी मार्च’, पूर्व मंत्री संजीव बालियान रहे मुख्य अतिथि

बिजनौर(चिंगारी )। नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं एसपी अभिषेक झा ने हरी झंडी दिखाकर यूनिटी मार्च को रवाना किया।यूनिटी मार्च नेहरू स्टेडियम से विकास भवन तक निकाला गया, जिसमें शहर के लगभग सभी विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चे हाथों में एकता और देशभक्ति के संदेश वाली तख्तियां लिए हुए भारत की एकता और अखंडता का संदेश दे रहे थे।

मुख्य अतिथि संजीव बालियान ने इस अवसर पर कहा कि “आज जैसा सशक्त और एकजुट भारत हम देख रहे हैं, वह सरदार वल्लभभाई पटेल की देन है। उन्होंने रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया था।”स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, एडीएम विनय कुमार, सीडीओ, एसडीएम, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी, जिला पंचायत अध्यक्ष सकेंद्र प्रताप, सदर विधायक सुची चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्या चौधरी, राजा भारतेंदु, सीपी सिंह, राजीव सिसोदिया, चेयरपर्सन इंद्र सिंह, डॉ. बीरबल, डॉ. नवनीत गर्ग, नगर अध्यक्ष अंकुर गौतम, संजीव गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, विनय राणा, महिला आयोग सदस्य संगीता जैन, संजू रानी, आभा पाठक, आकांक्षा चौहान, माया पाल, सुनील राजपूत, पवन कुमार और शीशपाल बबलू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति संकल्प दोहराया।






